गाँव लुहारी के नजदीक वाल्व लगाकर की जा रही थी चोरी
-
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, दो टीमें गठित
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। गाँव लुहारी के नजदीक से गुजर रही एचपीसीएल की तेल पाइपलाइन से 2/3 अगस्त की रात को अज्ञात आरोपियों द्वारा पंचर करके तेल निकालने का खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल मंगलवार को सुबह गांव लुहारी के नजदीक घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। इस अवसर पर डीएसपी झज्जर नरेश कुमार, थाना प्रबंधक माछरौली रामजस सीआईए प्रभारी झज्जर व एचपीसीएल तेल पाइपलाइन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
डीएसपी झज्जर नरेश कुमार ने बताया कि एचपीसीएल तेल पाइपलाइन के सुपरवाइजर ने शिकायत दी थी कि दो-तीन अगस्त 2021 की रात को कंट्रोल रूम एचपीसीएल रेवाड़ी में अलार्म आया कि तेल पाइपलाइन के साथ छेड़छाड़ हुई है। जिस पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर को मौके पर भेजा गया। तब एचपीसीएल डीजल तेल पाइपलाइन पर गांव लुहारी के नजदीक गड्ढा खोदकर अज्ञात आरोपियों द्वारा पाइप लाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी करना पाया गया। पाइपलाइन को पंचर करके लगाए गए वाल्व से 50/50 लीटर के तीन ड्रम तेल के भरे व 05 ड्रम खाली प्लास्टिक के मिले। होज पाइप लाइन भी मौके से बरामद हुई। उपरोक्त शिकायत पर थाना माछरौली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना प्रबंधक माच्छरोली उप निरीक्षक रामजश और अपराध जांच शाखा प्रभारी झज्जर निरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।