Rajasthan Weather: घने कोहरे ने बिगाड़ी वाहनों की चाल, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट!

Rajasthan Weather
Rajasthan Weather: घने कोहरे ने बिगाड़ी वाहनों की चाल, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट!

जनजीवन अस्त-व्यस्त, दोपहर में खिली धूप तो मिली सर्दी से राहत

Rajasthan Weather Update: हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप सिंह)। लोहड़ी पर्व के दिन सोमवार की सुबह समूचा इलाका घने कोहरा के आगोश में रहा। कोहरे व सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। इससे धूजणी छूटती रही। सुबह-सुबह घना कोहरा और पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें नजर आई। घने कोहरे के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी भी बहुत कम रही। सडक़ों पर निकले वाहन चालकों को हेडलाइट ऑन कर गाडिय़ां चलानी पड़ी। घने कोहरे के चलते सडक़ों पर गाडिय़ां रेंगती नजर आईं। कोहरे के चलते 20 मीटर तक देख पाना भी मुश्किल था। Rajasthan Weather

ऐसे में अलसुबह सडक़ों पर निकले लोग परेशान होते नजर आए। ज्यादा दिक्कत साइकिल और रेहड़ी चालकों को आई। दूर से आते हुए नजर नहीं आने से इन्हें हादसे का खतरा बना रहा। कोहरे और तेज ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिला। लोग सुबह देरी से अपने घरों से निकले तो वहीं जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते दिखे। जिला मुख्यालय पर सुबह कोहरे ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। ऐसे में सुबह-सुबह दूध विक्रेताओं व अखबार वितरकों को परेशानी झेलनी पड़ी।

बाजार में भी लोग ऊनी वस्त्रों में लिपटे दिखे | Rajasthan Weather

बाजार में भी लोग ऊनी वस्त्रों में लिपटे दिखे। सर्दी व कोहरे से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। दोपहर में खिली चटक धूप ने सर्दी से राहत दिलाई। शाम ढलने के साथ ही फिर से सर्दी में तेजी रही। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिवेट होने के बाद हुई बारिश से हनुमानगढ़ में भी तेज सर्दी का असर हुआ है। सर्द हवाओं ने जन जीवन को प्रभावित किया है। पारा गिरने और सर्द हवाओं के चलने से ठंड और गलन बढ़ी है। तेज ठंड और घने कोहरे की वजह से लोगों का डेली रूटीन डिस्टर्ब हुआ है। उधर, राजस्थान में 15 जनवरी को एक बार फिर बारिश और ओले गिरेंगे। बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के 18 जिलों में बादल छाने, बारिश होने और कहीं-कहीं ओले गिरने की आशंका के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। Rajasthan Weather

School Holiday: बच्चों की हो गई मौज! 15 जनवरी तक बढ़ाई छुट्टियां!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here