कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Dengue Positive Case: जिले में डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को डेंगू के 3 नए केस मिले हैं। इसमें पहला मामला पाड़ला गांव से, दूसरा तितरम गांव से और तीसरा शक्ति नगर कैथल में मिला है। अब जिले में डेंगू के कुल 30 मामले हो चुके हैं। बता दें कि, पिछले वर्ष जिले में डेंगू के करीब 118 मरीज थे वहीं 2021 मेंडेंगू के केसों का आंकड़ा 1212 पर चला गया था। इस बार पिछले कई माह से स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरुक करने में जुटा है। पिछले एक महीने से डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे है। Kaithal News
सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने कहा कि पानी की टंकियों को खुला न छोड़ें, अच्छी तरह ढक कर रखें। इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जिलेभर के 9 हजार 956 घरों व दुकानों में डेंगू के लार्वा की जांच की। इस दौरान अलग-अलग टीमों को 18 जगहों पर लार्वा मिला। सभी संबंधित मालिकों को नोटिस दिया गया व साफ-सफाई को लेकर जागरुक किया गया। वहीं 42 संदिग्ध मरीजों के सैंपल भी लिए गए। अब तक 2961 संदिग्ध मरीजों के डेंगू के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही अब तक 2450 जगहों पर डेंगू का लार्वा मिल चुका है। सभी को नोटिस दिए गए हैं। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री गुरुग्राम तो बिजली मंत्री विज सरसा और कैथल में लेंगे कष्ट निवारण समिति की बैठकें