Sirsa Dengue News: सरसा में डेंगू का डर! 7 को और लगा डंक!

Sirsa Dengue News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एक बार फिर शहर में 7 डेंगू संक्रमित मरीज मिले है। इसके बाद जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 305 हो गई है। इनमें से 24 मरीज अस्पताल में दाखिल है तथा बाकी मरीजों को रिकवर हो चुके है। शनिवार को शहर के इंद्रपुरी मौहल्ला, प्रेम नगर, रंधावा, प्रीत नगर, डबवाली व हुड्डा सेक्टर 19 में संक्रमित मरीज मिले है। वहीं संक्रमित मरीज मिलने के पश्वात विभाग ने उपरोक्त क्षेत्र में केस बेस फॉगिंग शुरू कर दी है। Sirsa Dengue News

गांव व शहर में नहीं हो रही फॉगिंग

शहर में नगर परिषद व गांवों में ग्राम पंचायत की ओर से वर्तमान में फॉगिंग नहीं कराई जा रही है,जिसके कारण शहर के साथ-साथ गांव में भी डेंगू पैर पसार रहा है। हालांकि जिन इलाकों में डेंगू संक्रमित मिलते है, उसके बाद विभाग की ओर से वहां आस-पास के क्षेत्र में जरूर फॉगिंग कराई जाती है। लोगों का कहना है कि विभाग को संक्रमित मिलने से पहले ही सभी स्थानों पर फॉगिंग करानी चाहिए, ताकि डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को पहले से नष्ट किया जा सकें।

जिला मलेरिया रोकथाम अधिकारी डॉ. गौरव अरोड़ा ने बताया कि शनिवार को 7 डेंगू संक्रमित मरीज मिले है। जिले में डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़कर 305 हो गई है। विभाग की ओर से फॉगिंग कराई जा रही है। Sirsa Dengue News

Sirsa Gas Pipeline Leakage: सिरसा में मकान मालिक पर होगी सख्त कार्रवाई!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here