होंडुरास में डेंगू से नौ लोगों की मौत

Dengue

तेगुसीगाल्पा (एजेंसी)

हाेंडुरास में डेंगू बुखार से इस वर्ष नौ लोगों की मौत हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के निगरानी प्रमुख एडिथ रोड्रिगेज ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “हमें 14 लोगों की मौत की खबर मिली थी लेकिन प्रयोगशाला परीक्षण के बाद उनमें से केवल नौ लोगों की मौत डेंगू से होने की पुष्टि हुई है।” डेंगू से मौतों के अधिकतर मामले देश के उत्तर पूर्वी प्रांत कोर्टेस से आये है। इस बीमारी से एक 35 वर्षीय वयस्क की मौत हुई है जबकि शेष दो से 13 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चे हैं।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक डेंगू के 4200 मामले सामने आये जिनमें से 1131 गंभीर मामले है। कोर्टेस प्रांत के कोलोमा, सैन मैनुअल, पिमिएंटा, विलानुएवा, सैन फ्रांसिस्को डी योजोआ और ओमोआ नगर पालिकाओं में इस बीमारी के सर्वाधिक मामले सामने आये हैं। होंडुरास में वर्ष 2018 तक कुल 9144 मामले सामने आये थे। इससे पिछले वर्ष इस बीमारी का आंकड़ा 5217 था। जीका और चिकनगुनिया के समान, डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है जिसमें तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और त्वचा पर लाल चकत्ते हो जाते हैं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।