सच कहूँ/संदीप सिंहमार।
हिसार। इस बार मौसम बदलने के बावजूद भी डेंगू का डंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ते जा रहे पॉजिटिव केसों की वजह से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आमजन की भी चिंता बढ़ रही है। पहले डेंगू का डंक जहां अधिकतर शहरों तक की सीमित था वही अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं। नहीं मरीजों की संख्या के सामने स्वास्थ्य विभाग की प्रबंध छोटे पड़ गए है। जिले में वीरवार को डेंगू से संक्रमित 26 नए मामले सामने आए हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि अभी तक 4585 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 861 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला है। 794 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है और फिलहाल जिले में 76 डेंगू सक्रिय मरीज है। उन्होंने नागरिकों से डेंगू की बीमारी से बचने के लिए सभी सावधानियां अपनाने की अपील की है। लोगों से आह्वान किया गया है कि वे यह सुनिश्चित अवश्य करें कि उनके घर या आस-पड़ोस में जलभराव न रहे।
जिले में कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं
जिला सर्विलांस अधिकारी एवं आईडीएसपी इंचार्ज डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि वीरवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल जिले में एक्टिव केस का मामला नहीं तथा रिकवरी रेट 97.89 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 7 लाख 70 हजार 323 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 996 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 856 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 849 मामले दर्ज किए गए हैं।
वैक्सीनेशन अभियान जारी
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जिले में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक कुल 13 लाख 73 हजार 824 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ तरुण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 10 लाख 4 हजार 143 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 3 लाख 69 हजार 681 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 14 हजार 544 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 14 हजार 331 ने दूसरी डोज ली है। इसी प्रकार से 8 हजार 768 फ्रंट लाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज तथा 8 हजार 512 ने दूसरी डोज ली है। 60 वर्ष से ऊपर के 1 लाख 46 हजार 61 नागरिकों ने पहली डोज तथा 75 हजार 814 लोगों ने दूसरी डोज भी ली है। इसी तरह से 45 से 60 आयु वर्ग के 2 लाख 22 हजार 620 लोगों ने प्रथम डोज तथा 99 हजार 44 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है। 18 से 44 आयु वर्ग के 6 लाख 12 हजार 150 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 1 लाख 71 हजार 980 ने दूसरी डोज ली है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।