सरसा में डेंगू का कहर, अब तक 11 मौतें, 20 सक्रिय मामले
सरसा (सुनील वर्मा)। हरियाणा के सिरसा जिले के दड़बा कलां गांव में डेंगू के कारण एक बालिका प्रीति (16) की आज मौत हो गई इसके साथ ही जिले में डेंगू से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। राज्य के सभी जिलों में से डेंगू के कारण सबसे ज्यादा मौतें सिरसा में हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार जिले में डेंगू के अभी भी 20 मरीज हैं।
वहीं यह माना जा रहा है कि निजी अस्पतालों में उपचार ले रहे मरीजों की गिनती की जाये तो यह संख्या और अधिक हो सकती है। प्रीती गांव के ही सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा थी। उसका सिरसा के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उपचार के दौरान उसने आज दम तोड़ दिया। प्रीति के डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि इसी गांव के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा.अवतार सिंह ने की है। छात्रा की मौत की खबर के बाद आज शोक स्वरूप स्कूल में अवकाश कर दिया गया।
क्या है मामला
जिला मुख्यालय के नागरिक अस्पताल के डेंगू रोग के प्रभारी चिकित्सक डा. हरसिमरण से जब इस संदर्भ में बात की गई तो बताया कि एमपीएचडब्लयू कर्मियों से शहर और गांव में डेगूं पीडितों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत नीजि अस्पतालों को भी सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए गए हैं। मरीजों की संख्या का ध्यान रखने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। फॉगिंग भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आज मिले तीन मरीजों के साथ ही एलॉयजा पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 921 हो गई है। चिन्हित किए गए सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे गमलों, छत पर पड़े घड़ों या टायरों इत्यादि में पानी एकत्रित न होने दें साथ ही गलियों में मवेशियों के पानी पीने के लिए रखी टंकियों का पानी भी समय-समय पर बदलने रहें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।