मनीला। फिलीपींस में इस वर्ष जनवरी से एक जून तक डेंगू के कारण 197 लोगों की जान चली गयी। स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) ने बताया कि एक जनवरी से एक जून तक डेंगू के लगभग 70,500 मामले दर्ज किये गये। उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह डेंगू के नए मामलों की बढ़ती संख्या पर निगरानी रखी जा रही है, क्योंकि पहले की गिरावट का रुझान ‘अब स्थिर होने लगा है।’
स्वास्थ्य विभाग ने उल्लेख किया कि मुख्य लूजोन द्वीप के उत्तरी भाग और दक्षिणी फिलीपींस के सात क्षेत्रों में हाल के तीन से चार सप्ताह में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई। मौसम ब्यूरो ने बताया कि 29 मई को फिलीपींस में वर्षा की शुरुआत होने के आसार हैं। स्वास्थ्य मंत्री टेओडोरो हर्बोसा ने कहा, “एक जगह पर एकत्र पानी से मच्छरों की संख्या में वृद्धि होती है। लोगों से आग्रह है कि अपने आसपास पानी एकत्र नहीं होने दें।”