28 और डेंगू पॉजिटिव मरीजों के मिलने से केसों की संख्या 772 हुई : सिविल सर्जन
- खुष्क दिवस मौके 209 घरों में लार्वा मिलने पर करवाया नष्ट
पटियाला। (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई) जिले में डेंगू का कहर लगातार जारी है और अब तक जिले के 2 डेंगू पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को जिले में 28 और डेंगू के नये (शहरी 19 और 9 ग्रामीण) क्षेत्रों में केस रिपोर्ट होने के कारण कुल डेंगू केसोंं की संख्या 772 हो गई है। इस समय जिले के सरकारी और निजी अस्पतालोंं में 33 डेंगू के मरीज दाखिल हैं, जो कि अपना इलाज करवा रहे हैं। जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ. वरिन्द्र गर्ग ने बताया कि आज जिले में 28 और डेंगू के नये (शहरी 19 और 9 ग्रामीण) क्षेत्रों में केस रिपोर्ट होने से जिले में कुल डेंगू केसों की संख्या 772 हो गई है और 2 डेंगू पॉजिटिव मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:– पूर्व सैनिकों, जंगी विधवाओं, उनके आश्रितों के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट होने वाले सभी केसों की सूचना संबंधित म्युंसीपल कॉप्रोरेशन/ म्युंसीपल कमेटियों के ईओ को दी जा रही है, ताकि डेंगू प्रभावित क्षेत्र में फोगिंग करवाई जा सके। जिले के सभी जिला अस्पताल, सब डिवीजन अस्पताल और कम्युनिटी स्वास्थ्य केन्द्रों में डेंगू मरीजोंं के दाखिले और मुफ्त इलाज संबंधी सभी प्रबंध मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा शहर की विभिन्न कॉलोनियों, गलियों, मौहल्लों गुरू नानक नगर, हीरा नगर, गांधी नगर, जेजियां वाला मौहल्ला, शक्ति नगर, आनन्द नगर ए सफाबादी गेट में डेंगू लार्वे की जांच के लिए पानी के खड़े स्त्रोतों की चैकिंग की गई और जिला एपीडोमोलोजिस्ट डॉ. सुमीत सिंह ने इन टीमों का निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य टीमों ने 32498 घरोें में की चैकिंग
जिला एपीडोमोलोजिस्ट डॉ. सुमीत सिंह ने कहा कि चैकिंग दौरान भले ही अब घरों से लार्वा मिलना काफी कम हो गया है परंतु मच्छर के अब पूरा एक्टिव होने के कारण इसके डंक से बचना बहुत जरूरी है, इसलिए डेंगू मच्छर के डंक से बचाव के लिए दिन के समय पूरा शरीर ढकने वाले कपड़े पहनकर रखें, रात को सोते समय मच्छरदानी जरूर इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि आज भी खुष्क दिवस होने के कारण स्वास्थ्य टीमों द्वारा जिले में 32498 घरों, जगहों और खड़े पानी के स्त्रोतों की चैकिंग की गई और 209 स्थानों पर मिले मच्छरों के लार्वे को स्वास्थ्य टीमों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।