अब तक सामने आ चुके 893 डेंगू के मरीज
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। सरसा जिले में इस सीजन में डेंगू के सर्वाधिक 893 केस आए है। इस सीजन में विभाग ने 3500 लोगों के सैंपल लिए गए। वर्तमान में जिले में डेंगू के 19 एक्टिव केस है। बुधवार को 9 नए केस आए हैं। सर्दी बढ़ने के साथ ही डेंगू के केस कम आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने राहत की सांस ली है। विभाग का कहना है कि इस बार सरसा व डबवाली दो जगह डेंगू के सैंपल लिए गए, जिसके चलते बड़ी संख्या में प्रभावित मरीज सामने आए हैं।
सरसा में सबसे ज्यादा तो ओढ़ां में सबसे कम मरीज मिले
जिले में इस बार सबसे अधिक डेंगू के केस सिरसा ब्लाक में 449 मिले हैं। डबवाली में 239 संक्रमित मिले हैं। चौटाला ब्लाक में 18, ऐलनाबाद में 25, माधोसिंघाना में 28 केस मिले हैं। चौपटा में 44, ओढ़ां में 10 तथा रानियां में डेंगू के 37 केस मिले हैं। हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुकाबले निजी अस्पताल में इस सीजन में डेंगू मरीजों की भरमार रही। सिरसा में शिव शक्ति ब्लड बैंक व डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स लेने के लिए लोगों की लाइनें लगी रही थी।
वर्ष अनुसार ब्यौरा
वर्ष डेंगू रोगी
2015 201
2016 21
2017 162
2018 73
2019 88
2020 22
2021 893 (अब तक)
‘‘जिले में इस सीजन में बड़ी संख्या में डेंगू मरीज मिले हैं। इसका बड़ा कारण है कि सीमित समय के बाद डेंगू फैलाने वाले मच्छर अधिक होते हैं, जिस कारण डेंगू मरीज आते हैं। इसके साथ ही इस बार जिले में डेंगू आशंकितों के 3500 सैंपल लिए गए, जिस कारण बड़ी तादाद में डेंगू के मामले आए हैं।
डॉ. हरसिमरण सिंह, नोडल अधिकारी, मलेरिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।