Music Examination: संगीत विधाओं में किया प्रतिभा का प्रदर्शन

Hanumangarh News
Music Examination: संगीत विधाओं में किया प्रतिभा का प्रदर्शन

प्राचीन कला केन्द्र के तत्वावधान में सम्पन्न हुई प्रायोगिक संगीत परीक्षा

Music Examination:हनुमानगढ़। प्राचीन कला केन्द्र, चंडीगढ़ के तत्वावधान में जंक्शन स्थित बबलू संगीत कला केन्द्र पर संगीत की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया गया। केन्द्र के निदेशक लेखराज बबलू की अध्यक्षता में हुई परीक्षा के निर्णायक मंडल में प्राचीन कला केन्द्र, चंडीगढ़ से वरिष्ठ संगीत व्याख्याता हरमिन्द्र सिंह, डीएवी कॉलेज, श्रीगंगानगर के संगीत व्याख्याता निशोभित तथा वरिष्ठ संगीत गुरु श्याम सराफ, सरदारशहर शामिल रहे। निर्णायक मंडल ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन का गहन मूल्यांकन कर उनके संगीत ज्ञान एवं प्रस्तुति कौशल का परीक्षण किया। Hanumangarh News

इस परीक्षा में हनुमानगढ़ जिले के नोहर, भादरा सहित के अलावा चूरू, राजगढ़, तारानगर, सरदारशहर, मोगा (पंजाब), देहरादून (उत्तराखंड), जयपुर, जोधपुर तथा अन्य शहरों से छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन एवं अन्य संगीत विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आवश्यक सुझाव भी प्रदान किए। हरमिन्द्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार की परीक्षाएं छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं तथा उन्हें संगीत की गहरी समझ प्रदान करती हैं।

वहीं, निशोभित एवं श्याम सराफ ने भी छात्र-छात्राओं के समर्पण और तैयारी की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। केन्द्र निदेशक लेखराज बबलू ने कहा कि संगीत शिक्षा के क्षेत्र में प्राचीन कला केन्द्र का यह प्रयास छात्र-छात्राओं को एक मजबूत आधार प्रदान करता है तथा उनकी प्रतिभा को निखारने में सहायक सिद्ध होता है। Hanumangarh News

Former MLA UD Minj’s Statement: कांग्रेस नेता मिंज के बयान से मचा बवाल, उठी कार्रवाई की मांग