जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर नर्सेज की 11 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदेश के समस्त जिलों के चिकित्सालयों में नर्सेज कर्मचारियों (nurses employees) ने प्रदर्शन किया। नर्सेज कर्मचारियों ने चिकित्सालयों के मुख्य द्वार पर दो घंटे प्रदर्शन कर सभाएं की। समिति के प्रदेश संयोजक प्यारेलाल चौधरी, राजेंद्र राणा, नरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ढाई महीने से लगातार अपनी मांगों को लेकर नर्सेज शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा कोई निर्णायक वार्ता नहीं करने से राजस्थान के समस्त नर्सेज आक्रोशित हैं। Jaipur News
उन्होंने कहा कि नर्सेज राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार करने और उनको जरूरतमंदों तक पहुंचाने एवं जनहित के कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। इन्ही कारणों से राजस्थान की नर्सेज बिहार, यूपी, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली जैसे राज्यों से वेतन भत्तों एवं पदोन्नति में पिछड़ गए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अब भी मांगों पर कोई निर्णायक करवाई नहीं की गई तो पूरे राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में दो अगस्त से आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
जिला संयोजक अनेश सैनी, महिपाल सामोता, जेपी कस्वां ने बताया कि जयपुर में एसएमएस हॉस्पिटल, महिला चिकित्सालय, जनाना अस्पताल, जेके लॉन, कांवटिया, गणगौरी, मनोरोग चिकित्सालय, सेटेलाइट हॉस्पिटल, जयपुरिया चिकित्सालय, टीबी हॉस्पिटल, गणगोरी हॉस्पिटल सहित तमाम चिकित्सालयों में नर्सेज ने दो घंटे विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। Jaipur News
जिला सह संयोजक समोल चौधरी ने बताया कि एसएमएस हॉस्पिटल में आयोजित सभा को प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राणा, प्यारेलाल चौधरी, भूदेव धाकड़, पुरषोत्तम कुम्भज, महासचिव कैलाश शर्मा, जावेद नकवी, ताराचंद जांगिड़, द्धारका यादव सहित दर्जनभर नर्सिंग नेताओं ने संबोधित करते हुए आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया। उधर, एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के नर्सेज का धरना 15वें दिन भी जारी रहा। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– 2000 Rupees Note: दो हजार के नोट पर आरबीआई ने जारी किया नया अपडेट