प्रदेश सरकार द्वारा मानभत्ते का 40 फीसदी हिस्सा नहीं देने का मामला गर्माया
एडीसी राजेश त्रिपाठी को वर्करों ने सौंपा मांग-पत्र
संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। आंगनबाड़ी मुलाजिमों के केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए मानभत्ते में पंजाब सरकार द्वारा अपना बनता 40 फीसदी हिस्सा न डालने को रोष स्वरूप शुक्रवार को आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिंगला की कोठी समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन दौरान आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया। चिलचिलाती गर्मी में प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी वर्करों में से रुबीला दुगरी बेहोश हो गई, जिसे एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वर्कर की हालत बिगड़ने पर आंगनबाड़ी वर्करों ने रोष प्रदर्शन तेज कर दिया, जिसके बाद एडीसी राजेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे व आंगनबाड़ी मुलाजिमों का मांग पत्र प्राप्त किया।
संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी
धरने को संबोधित करते हुए जिला प्रधान बलजीत कौर पेधनी, ब्लॉक प्रधान हरपाल कौर की अगुआई में आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों ने कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रोष प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी वर्करों-हेल्परों ने पंजाब सरकार की घटिया नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने खुद वर्करों-हेल्परों को कुछ देने की बजाए केंद्र सरकार की तरफ से बढ़ाए मानदेह में भी अपना बनता 40 प्रतिशत हिस्सा नहीं डाला है। यदि सरकार ने उन्हें बनते पूरे पैसे क्रमवार 1500 रुपये व 750 रुपये न दिए तो संघर्ष को तेज किया जाएगा। उन्होंने पंजाब सरकार से वर्करों-हेल्परों के मानदेह को दोगुना करने की मांग की।
कोठी में कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला के मौजूद न होने के कारण एडीसी ने मौके पर पहुंचकर मांग पत्र प्राप्त किया। इस मौके हरमेश कौर, बलविदर कौर, सुखविदर लहरा, बिदर, अमनदीप कौर, जसपा देवी, परमजीत, परमजीत कौर, सुखदीप कौर, हरप्रीत कौर, सुरिदर कौर, सुखविंदर कौर, सुरिंदर कौर हथन, गुरमीत कौर, सिमरनजीत, अमरजीत कौर, सत्या, लखविदर कुमार, सुखदीप चंगाल आदि उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।