दक्षिणी कश्मीर में प्रदर्शन, सुरक्षा बलों ने आंसू गैस गोले छोड़े

South Kashmir

अनंतनाग (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग जिले में शनिवार को प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारी जम्मू और देश के अन्य हिस्सों में कश्मीरियों पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जम्मू हिंसा में अनंतनाग के किसी निवासी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने लोगों को अफवाहों से बचने और शांति बनाये रखने की अपील की है। जम्मू क्षेत्र के उधमपुर (South Kashmir) में भीड़ द्वारा अनंतनाग के एक ड्राइवर की हत्या कर दिये जाने की अफवाहों के बाद प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आये। राजधानी श्रीनगर तथा अन्य इलाकों में सभी दुकानें और सड़कों पर यातायात बंद कर दी गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।