राज्यपाल के नाम सौंपा 6 सूत्री ज्ञापन
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश व्यापी आह्वान पर बसपा जिला इकाई की ओर से सोमवार को दलितों व महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों पर अंकुश लगाने, महंगाई पर रोक लगाने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इससे पहले बसपा प्रदेश महासचिव भोलासिंह बाजीगर एवं जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता जंक्शन के डॉ. अम्बेडकर भवन में एकत्रित हुए। यहां से जिला कलक्ट्रेट कार्यालय तक रोष मार्च निकाला।
रोष मार्च में बढ़ती महंगाई कम करो, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बंद करो, बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिला कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम छह सूत्री मांगों का एडीएम अशोक असीजा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रदेश में दलित एवं कमजोर वर्गों पर बढ़ रहे अत्याचारों को रोकने, नाबालिग बच्चियों एवं महिलाओं के साथ बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने, कोरोना काल में विद्युत दरों को नियंत्रित कर बिजली बिल माफ करने, खाद्य पदार्थों एवं रोजमर्रा की वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों पर अंकुश लगाकर वेट कम करने तथा प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था में सुधार करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
इस मौके पर मांगीलाल रेगर, लालचंद लखोटिया, दलिप बीरट, वीरसिंह, हरप्रीत सिंह, रामप्रसाद मेहरड़ा, रामगोपाल पड़िहार, राजकुमार चांवरिया, राकेश नायक, राजकुमार मेहरड़ा, तारासिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मलकीत सिंह, सुरेन्द्र कौर, सुखदेव सिंह, राजा खां, अजीत धालीवाल, ओंकारसिंह, कृपाल सिंह, कश्मीर सिंह, प्यारासिंह, शंकर नायक, मुकेश नायक, तरसेम सिंह, मनीराम, रामगोपाल, सरस्वती देवी, वीरपाल कौर सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।