सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
-
अरावली क्षेत्र की 100 एकड़ जमीन पर किया हुआ था अतिक्रमण
फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। जिला फरीदाबाद के गांव खोरी में मकानों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से सबसे पहले पहाड़ के सबसे ऊंचाई वाले मकानों को तोड़ने का काम किया जा रहा है, क्योंकि इन मकानों को कई साल पहले भी तोड़ा गया था। इसीलिए यह अभी तक अस्थाई तौर से बने हुए हैं। ऐसे में इन में रहने वाले लोगों को घरों के बाहर निकालकर मकानों को तोड़ने का काम किया जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने वीरवार को तोड़फोड़ की कार्यवाही सुबह को टाल दी थी, परंतु दोपहर बाद पहाड के ऊपर बने मकानों पर कार्यवाही की गई और लोगों का कीमती सामान व मलबा उठवाने में प्रशासन ने मदद भी की।
नगर निगम आयुक्त डॉ गरिमा मित्तल ने कहा कि कुछ लोगों का अनुरोध आया है कि वह अपने घरों का सामान जिसमें र्इंट, दरवाजे, खिड़कियां व अन्य कीमती सामान ले जाना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें अपना सामान ले जाने के लिए 1 दिन का समय और दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम कार्रवाई के दौरान पूरी सिक्योरिटी देंगे और कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि नियमों का कोई भी उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषी पाए गए जिन लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उनमें जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ शुरू हुई है। करीबन दस हजार मकानों को तोड़ा जाएगा, फिलहाल थोड़ी बहुत जगह खाली करवाई जा चुकी है और लोग गांव छोड़कर जा रहे हैं।
बता दें कि अरावली क्षेत्र के खोरी गांव में करीब 100 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। खोरी गांव सूरजकुंड क्षेत्र (फरीदाबाद) के अलावा प्रहलादपुर क्षेत्र, राजधानी दिल्ली तक फैला हुआ है। अधिकांश अतिक्रमण करने वालों ने बिजली और पानी का इंतजाम दिल्ली से ही किया हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।