अवैध निर्माण पर विशेष अभियान चलाकर होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई: कनिका कौशिक

Ghaziabad
Ghaziabad अवैध निर्माण पर विशेष अभियान चलाकर होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई: कनिका कौशिक

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। जीडीए वीसी अतुल वत्स  के निर्देश पर गाजियाबाद विकास  प्राधिकरण के अधिकारी अवैध निर्माण पर पैनी नजर बने हुए है।   ओएसडी एवं   जोन -1 और जोन -2,  प्रवर्तन प्रभारी कनिका कौशिक  ने मौके पर जाकर क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर होता अवैध निर्माण तत्काल बंद कराया।   जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने बताया  प्राधिकरण के जोन -1  अंतर्गत गांव मोरटा ,मोरटी के क्षेत्र  का  प्रवर्तन दल के साथ निरीक्षण किया गया।  उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के  प्रवर्तन जोन-1 के अन्तर्गत ग्राम-मोरटा व मोरटी के विभिन्न खसरों में अवैध रूप से निर्मित की जा रही कॉलोनियों में मौके पर निर्माण कार्य बन्द पाया गया।  उन्होंने बताया कि इस दौरान जनसामान्य को जागरूक और सचेत किये जाने के उददेश्य से अवैध निर्माण स्थलों पर चेतावनी के बोर्ड भी लगवाया गया है ताकि  इन अवैध  कॉलोनियों में समान्य जनमानस   भूखण्ड या भवन की खरीददारी न करें। यह  कॉलोनियां पूर्ण रूप से अवैध हैं। और  इनमें विकसित की गई  सड़क, पार्क, भवन आदि का प्राधिकरण  के जरिए जल्द ही  विशेष अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारीयों कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि ऐसे  स्थल पर कोई अवैध निर्माण न होने पाये। वरना दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए  निर्माणकर्ताओं,विकासकर्ताओं को  भी संदेश जारी  किया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण किया जाये। अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण के जरिए  लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ  कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।  साथ ही उन्होंने  आम जनमानस से भी अपील करते हुए कहा  कि किसी भी वादग्रस्त या  विवादित,अवैध  निर्माण  या अवैध कालोनियों में  भूखण्डों या भवनों का क्रय-विक्रय न करें। भवन और भूख़ड खरीदने से पहले प्राधिकरण में उसकी जाँच जरूर कर लें कि  उसका नक्शा प्राधिकरण से पास है या नहीं।