जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में मोदीनगर क्षेत्र में चार अवैध कॉलोनियों और 12 दुकानों पर चला बुलडोजर | Ghaziabad News
- जीडीए की अपील: आम जनमानस अवैध कॉलोनियों में न खरीदें प्लॉट और फ़्लैट, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर क्षेत्र में अनाधिकृत कॉलोनियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को भी जीडीए के अफसरों के जरिए बड़ी कार्रवाई की गई। अपर सचिव एवं प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में मोदीनगर क्षेत्र में चार कॉलोनियों और 12 अवैध बनी दुकानों का ध्वस्तीकरण किया गया। अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान मोदीनगर अंतर्गत ग्राम सीकरी कला में 21000 वर्ग मीटर में बुलाकी दास द्वारा विकसित कॉलोनी और गांव अबूपुर क्षेत्र में 8000 वर्ग मीटर में जस्सर की कॉलोनी, अबूपुर में ही 12000 वर्ग मीटर में कपिल चौधरी की कॉलोनी और अबूपुर में ही 10000 वर्ग मीटर में कपिल त्यागी की कॉलोनी और दुर्गेश चौधरी की 12 दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई गई है।
इन अनधिकृत कॉलोनियों में भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क निर्माण, विद्युत पोल आदि का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था, जिसे प्रवर्तन दल की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं और निर्माणकर्ताओं ने काफी विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल, मुरादनगर पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित में करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को पूरा किया गया। Ghaziabad News
अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर उपस्थित लोगों से भी अपील की गई है कि वे अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही इन अवैध कॉलोनियों में मकान और प्लॉट की खरीद-फरोख्त न करें। ऐसा करना उन्हें भविष्य में भारी नुकसान का समाना करना पड़ सकता है। क्योकि भविष्य में भी अविगढ़ निर्माण पर प्राधिकरण की कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में प्राधिकरण के जोन -2 से संबंधित अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर,मेट, प्राधिकरण पुलिस बल और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– ग्रामीण रास्तों से न हो रेत के वाहनों का आवागमन