डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद लाएंगे आपातकाल खत्म करने का प्रस्ताव

Democratic Party MPs will bring an end to emergency

आपातकाल के फैसल को अदालत में चुनौती दी

वाशिंगटन (स्पूतनिक)। अमेरिकी संसद के निचले सदन ‘हाउस आॅफ रेप्रेजेन्टेटिव’ में डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद (Democratic Party MPs will bring an end to emergency) मैक्सिको की सीमा पर आपातकाल लागू करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय पर रोक लगाने के लिए जल्द ही प्रस्ताव पेश करने की योजना बना रहे हैं। एनबीसी न्यूज को इस प्रस्ताव की एक प्रति मिली है जिससे सांसदों की योजना का खुलासा हुआ है। चैनल ने बताया कि इस प्रस्ताव को शुक्रवार को सदन में पेश किया जा सकता है। मैक्सिको की सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए फंड के आवंटन से संसद के इंकार के बाद  ट्रंप ने 15 फरवरी को दक्षिणी सीमा पर आपातकाल लागू कर दिया।

राष्ट्रीय आपातकाल लागू होने से दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने के लिए आठ अरब डॉलर की राशि मुक्त हो जाएगी। इसके अलावा ट्रंप प्रशासन की सेना के फंड को भी इसके लिए इस्तेमाल करने की योजना है। गौरतलब है कि ट्रंप के इस फैसले की चौतरफा आलोचना हो रही है। कैलिफोर्निया के नेतृत्व में 15 राज्यों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है और एक नागरिक अधिकार समूह ने भी आपातकाल के फैसल को अदालत में चुनौती दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।