डेमोक्रेटिक फ्रंट ने की 50 लाख मुआवजे की मांग

Jhajjar News
आशा वर्करों की हड़ताल 11वें दिन भी जारी

पीटीआई अध्यापक हरमंदर सिंह की मौत का मामला

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। पटियाला जिले के गांव हरपालपुर के पीटीआई अध्यापक हरमंदर सिंह की मौत कोरोना से होने के कारण डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब ने उन्हें कोरोना योद्धा ऐलान किया और सरकार से मांग कि उनके परिवार मुआवजे के तौर पर पचास लाख रुपये दिया जाएं। यूनियन के जिला प्रधान रेशम सिंह, महासचिव बलजिदर सिंह, वित्त सचिव बलविंदर शर्मा, उपप्रधान परविदर सिंह व सहायक सचिव गुरप्रीत खेमुआणा ने कहा कि सरकारी हाई स्कूल हरपालपुरा जिला पटियाला के अध्यापक हरमंदर सिंह एक कोरोना योद्धा है, जोकि कोरोना की चपेट में आकर इस दुनिया को अलविदा कहे गए है, इसलिए उनके परिवार को मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी दी जाए।

यूनियन के ब्लॉक प्रधान भूपिंदर सिंह, कुलविंदर विर्क, राजविंदर जलाल, अंग्रेज सिंह, नवचरनप्रीत, भोला राम व रत्नजोत ने कहा कि पंजाब सरकार प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को कोविड की महामारी के चलते बंद रखने का फैसला किया जा रहा है, लेकिन शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय के अधिकारियों की तरफ से जुबानी आदेश जारी कर अध्यापकों को स्कूली बच्चों के घरों तक जाने के आदेश दिए गए है। इस मौके पर बलजिंदर कौर, जसविंदर बाक्सर, बग्गा सिंह, हरमंदर सिंह गिल व प्रदेश कमेटी मेंबर जसविंदर सिंह ने पंजाब सरकार से मांग कि जिन कंप्यूटर अध्यापकों, मास्टर कैडर या अन्य कैडर के अध्यापकों की ड्यूटी कोविड 19 में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर लगाई गई है, उन्हें रद्द किया जाएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।