डेमोक्रेटिक वन कर्मचारी यूनियन ने किया जोरदार प्रदर्शन

Fazilka News
Fazilka News: डेमोक्रेटिक वन कर्मचारी यूनियन ने किया जोरदार प्रदर्शन

25 जनवरी को मंत्री के आवास के बाहर धरना देने की चेतावनी

फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka News: फाजिल्का में कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन डेमोक्रेटिक वन कर्मचारी यूनियन पंजाब के सदस्यों द्वारा किया गया। वन रेंज कार्यालय के बाहर सरकार का पुतला जलाया गया और जोरदार नारेबाजी की गई। यूनियन के अध्यक्ष पूर्ण सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में कर्मचारियों ने स्थायीकरण की अपनी मांग को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। Fazilka News

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पिछले 20-25 वर्षों से वन विभाग में कार्यरत हैं, लेकिन अब तक उन्हें स्थायी नहीं किया गया है। उनका आरोप है कि सत्ता में आने से पहले सरकार ने अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का वादा किया था, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। Fazilka News

यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे 25 जनवरी को वन मंत्री के आवास के बाहर धरना देंगे। इसके अलावा, यदि फिर भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, तो वे मुख्यमंत्री का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे। पूर्ण सिंह ने स्पष्ट किया कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार उनकी उचित मांगों को पूरा नहीं करती। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– Share Market Update: फेड के ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में चढ़ा शेयर बाजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here