आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया चक्का जाम

demanded the arrest of the accused

 अस्पताल की मोर्चरी के समक्ष लगाया धरना

अबोहर (सुधीर अरोड़ा)। स्थानीय पंजपीर नगर निवासी नीरज नागपाल द्वारा अपने ही सांढू व उसके पिता से तंग आकर डिग्गी में कूदकर की गई आत्महत्या के मामले में बेशक पुलिस ने मृतक के सांढू व उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन परिवार द्वारा रात्रि करीब 2 घंटे तक चक्का जाम किए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा उक्त लोगों को गिरफ्तार न किए जाने पर रोषित मृतक के परिजनों ने बुधवार दोपहर अस्पताल में मोर्चरी के निकट धरना लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का मांग की। समाचार लिखे जाने तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। धरने पर बैठे मृतक के भाई सुनील नागपाल ने बताया कि उसके भाई ने अपने सांढू इशान डोडा से कुछ वर्ष पूर्व 16 हजार रूपये लिए थे और जो उसने धीरे धीरे करके ब्याज सहित कुल 25 हजार वापिस भी कर दिए थे लेकिन इसके बावजूद इशांन डोडा व उसका पिता सतीश डोडा नीरज को परेशान कर रहे थे। सुनील नागपाल ने बताया कि उनके द्वारा फोन करने पर गत दिवस ही उसने खुद अपने अकाऊंट से 5 हजार रूपए उनके खाते में पेटीएम करते हुए भविष्य में नीरज को तंग परेशान न करने को कहा था। लेकिन इसके बावजूद वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। गत सुबह उसका भाई नीरज उसे यह कहकर बस स्टेंड के निकट छोड़कर चला गया कि वह अभी आ रहा है और खुद डिग्गी में जाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गत सांय मलोट चौंक पर धरना लगाया तो मौके पर पहुंचें डीएसपी ने उन्हें कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था और आज सुबह एसपी से मिलने का समय दिलवाया।

दोनों बहनों का गुनहगार है ईशान डोडा: साजन गाबा

धरने में बैठे मृतक नीरज नागपाल के साले साजन गाबा ने बताया कि उसके परिवार ने उसकी दोनों बहनों की शादी अपनी हैसियत से बढ़कर की थी लेकिन गत दिवस उसके जीजा नीरज ने डोडा परिवार से तंग आत्महत्या कर ली, जिससे उसकी बहन का सुहाग उजड़ गया और भांजे के सिर से बाप का साया उठ गया। उसने बताया कि उसकी दूसरी बहन नेहा की शादी इशांन डोडा से दो वर्ष ही हुई थी, 2 वर्ष के अंतराल में ही उसके जीजा ने उसकी बहन के साथ कई बार मारपीट की, जिसके चलते उसकी बहन नेहा पिछले 4 माह से अपने मायके केसरीसिंहपुर श्रीगंगानगर में रह रही है और उसके पास एक वर्षीय मासूम बेटी ख्वाहिश है। साजन ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इंशान के कारण दो परिवार तबाह हो चुके हैं।

लापरहवाही बरतने पर जांच अधिकारी सस्पेंंड

इस मामले की जांच कर रहे नगर थाना 1 के एएसआई गुरनाम सिंह को मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी के निर्देशों पर निलंबित कर दिया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि परिवार ने गुरनाम सिंह पर इस मामले में ढीली कार्रवाई करने के आरोप लगाए थे उसके आधार पर उसे सस्पेंड किया गया है। नामजद किए गए आरोपियों को काबू करने के लिए अलग अलग टुकड़ियां तैनात की गई है। जो कि पारिवारिक सदस्यों के बताए अनुसार ही छापेमारी कर रही हैं। आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।