कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव रज्जाकनगर निवासी व्यक्ति ने ग्रामीणों के साथ में थाना समाधान दिवस में पहुंचकर एसपी से दस दिन पूर्व लापता हुए अपने भतीजे का सुराग लगाए जाने की मांग की है। शनिवार को झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव रज्जाकनगर निवासी सतेंद्र कुमार दर्जनों ग्रामीणों के साथ में कैराना कोतवाली पहुंचा। जहां पर उसने थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसपी शामली अभिषेक झा को एक प्रार्थना-पत्र दिया। बताया कि उसका भतीजा शिवा शाहदरा में एक मिठाई की दुकान पर काम करता है। Kairana News
कुछ दिन पूर्व वह अपने घर आया हुआ था। विगत 12 जून को दोपहर करीब डेढ़ बजे वह शाहदरा दुकान पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वहां नही पहुंचा। जब उन्होंने उसके मोबाइल पर सम्पर्क किया तो कॉल किसी अनजान व्यक्ति ने रिसीव की। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने उनसे पैसों की मांग की तथा न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा। इसके बाद से उसके भतीजे का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। उन्होंने मामले के सम्बंध में विगत 14 जून को झिंझाना थाने पर एक शिकायती-पत्र दिया था, लेकिन कोई संतोषजनक कार्यवाही नही हुई। पीड़ित व्यक्ति ने अपने भतीजे के साथ में अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। एसपी से मामले में कार्यवाही कराकर लापता युवक का सुराग लगाए जाने की मांग की गई है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– यूपी के फिरोजाबाद में युवक की मौत के बाद बवाल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?