विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। घर में घुसकर मारपीट करने की घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए नोहर तहसील क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुकदमा दर्ज न करने पर थाना प्रभारी को सस्पेंड करने व मुकदमा दर्ज करने कर आदेश पुलिस को देने की मांग की गई। नोहर तहसील के गांव की निवासी एक विवाहिता ने बताया कि 22 मई की रात्रि करीब नौ बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर बैठे थे। Hanumangarh News
तभी गांव के किशन, जगदीश, ओमप्रकाश पुत्र मुखराम जाट, अमित पुत्र ओम, विनोद पुत्र जगदीश, पंकज पुत्र हरिसिंह जाट हाथों में लाठियां व पत्थर लेकर घर के बंद गेट को धक्का मारकर तोड़ कर अंदर घुसे। पांचों ने उस पर हमला कर दिया व गालियां निकाली। कमीज फाड़ दी। अमित ने मुंह पर मुक्कों से वार कर आंख पर चोट मारी। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की। उसकी लड़कियों, लडक़े व पति ने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोगों ने आकर ललकारा। इस पर पांचों जने वहां से भाग गए। उसी दिन रात को वह व उसका पति फेफाना पुलिस थाना गए। मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाना प्रभारी को लिखित में परिवाद प्रस्तुत किया।
थाना प्रभारी ने सुबह आने को कहा। अगले दिन सुबह थाना गए तथा लगी चोटों के बारे में बता मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि वे घर जाएं। वह मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेंगे। इसके बाद भी वे कई बार पुलिस थाना गए लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। विवाहिता ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने राजनीतिक दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा उन्हें ही धमकी देकर थाना से भगाया जा रहा है। विवाहिता ने मांग की कि फेफाना पुलिस थाना प्रभारी को सस्पेंड कर मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया जाए। Hanumangarh News
Gold Price Today : सोने की कीमत में उछाल, चांदी भी उछली!