Hanumangarh: मांस-मदिरा का कारोबार बंद रखने की मांग

Hanumangarh News
Hanumangarh: मांस-मदिरा का कारोबार बंद रखने की मांग

हनुमानगढ़। जैन समाज के प्रतिनिधियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर महावीर जयंती के मौके पर 10 अप्रैल को एक दिन के लिए मांस एवं मदिरा का कारोबार बंद करवाने की मांग की। जैन समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि जैन समाज की ओर से 10 अप्रैल, गुरुवार को भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस मनाया जाएगा। Hanumangarh News

इस दिन सुबह 6.15 बजे से 9.15 बजे तक शहर के विभिन्न मार्गांे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी श्री शान्तिनाथ जैन मन्दिर हनुमानगढ़ फोर्ट में पहुंचकर सम्पन्न होगी। उन्होंने मांग की कि जैन समुदाय की धार्मिक भावनाओं का सम्मान रखे जाने के लिए महावीर जयंती पर प्रदेश व जिले में मांस एवं मदिरा के कारोबार को बंद रखने के निर्देश दिए जाएं। इस मौके पर सकल जैन समाज अध्यक्ष डॉ. पारस जैन, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी आंचलिक सभा के बाबूलाल दुग्गड़, सुभाष बांठिया, सुरेन्द्र कोठारी सहित अणुव्रत समिति, भारतीय जैन संगठन, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मण्डल व तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के प्रतिनिधि मौजूद रहे। Hanumangarh News

Deer Rescued: वन्य जीव हिरण का कुत्तों से रेस्क्यू, करवाया इलाज