चक 37 एनजीसी ढालिया के मेघवाल समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। श्मशान भूमि के लिए अधिकृत जगह पर अवैध कब्जा कर मेघवाल समाज के दबे शवों पर मिट्टी डालकर पक्के चौके लगवाने का कार्य करने से रोकने की मांग को लेकर चक 37 एनजीसी ढालिया के मेघवाल समाज के नागरिकों ने गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ग्राम पंचायत सतीपुरा के सरपंच पति पर भी मृतकों के शवों को दफनाने की बजाए दाह संस्कार करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। चक 37 एनजीसी ढालिया निवासी मेघवाल समाज के नागरिकों ने बताया कि उनके समाज में मृत व्यक्तियों का दाह संस्कार नहीं कर शव को दफनाया जाता है। Hanumangarh News
उन्होंने आरोप लगाया कि गांव सतीपुरा के मौजूदा सरपंच पति की ओर से मेघवाल समाज को धमकी दी जा रही है कि अगर वे मृतक लोगों का दाह संस्कार नहीं करेंगे तो खून-खराबा होगा और अधिक जमीन की जरूरत पड़ेगी। सरपंच पति की ओर से यह कहकर मेघवाल समाज की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई गई है। सरपंच पति के अलावा गांव ढालिया के एक समुदाय विशेष के लोग भी उन्हें बार-बार धमकी देते हैं। उन्होंने बताया कि मेघवाल समाज पिछड़ा हुआ समाज है जो अनुसूचित जाति के तहत आता है। इस समाज की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है। वे दिहाड़ी-मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पेट पालते हैं। उनके समाज की यह समस्या काफी पुरानी है। Hanumangarh News
इस समस्या के समाधान के लिए रणजीत सिंह, करतार सिंह, निशानसिंह ने 4 बीघा भूमि श्मशान भूमि के नाम पर खरीद की थी। उस 4 बीघा जमीन में से उक्त लोगों की ओर से केवल मात्र 1 बीघा जमीन तबादला में दी गई थी। शेष 3 बीघा जमीन अपने कब्जा में ले ली। इसी प्रकार किला नम्बर 21 जो नाली बेल्ट में मौजूद है जो श्मशान भूमि के नाम था। उसको भी उक्त लोगों ने अपने नाम करवा लिया है। इसके बदले में मेघवाल समाज को एक बीघा जमीन घटिया स्तर की दे दी। Hanumangarh News
उक्त एक बीघा जमीन में से भी रणजीत सिंह, करतार सिंह, निशानसिंह, गुरमेल सिंह, भूपेन्द्रसिंह उर्फ भिन्दा, गोल्डी सहित अन्य मेघवाल समाज के दबे शवों पर मिट्टी डालकर पक्के चौके लगवाना चाहते हैं। इससे शांति भंग होने का अंदेशा है। ज्ञापन में श्मशान भूमि के लिए अधिकृत जगह पर अवैध कब्जा कर मेघवाल समाज के दबे शवों पर मिट्टी डालकर पक्के चौके लगवाने का कार्य करने से रोकने के लिए पाबंद करने की मांग की गई। इस मौके पर सुंदरराम, चेतराम, रामचन्द्र, कुलदीप आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हाथ में था पिस्टल!