मासिक पासधारी युवाओं ने किया रोडवेज डिपो में प्रदर्शन
Rajasthan Roadways : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हनुमानगढ़ से गोलूवाला मार्ग पर पूर्व की भांति शाम 7.10 बजे रोडवेज बस (Rajasthan Roadways Bus) शुरू करने की मांग के संबंध में पक्कासारणा, बनवाला, पक्काभादवां, अयालकी, गोलूवाला, सुभानवाला, 34 चक के युवाओं ने सोमवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा के बैनर तले राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्यालय (रोडवेज डिपो) पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद रोडवेज अधिकारियों को ज्ञापन सौंप मांग न माने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। Hanumangarh News
डीवाईएफआई के राजेश नोखवाल ने बताया कि पूर्व में शाम 7.10 बजे हनुमानगढ़ से पक्कासारणा, बनवाला, पक्काभादवां, अयालकी, गोलूवाला, सुभानवाला, 34 चक व आसपास के गांवों के रूट पर रोडवेज बस का संचालन होता था। इन गांवों के पासधारी युवा रोजाना काम के लिए रोडवेज बस के जरिए हनुमानगढ़ आते-जाते हैं। यह सभी 20-22 वर्षांे से रोडवेज की मासिक पास योजना से जुड़े हुए हैं। लेकिन शाम 5.40 बजे के बाद से लेकर 8 बजे के बीच में इस मार्ग पर रोडवेज की कोई बस नहीं चलती। यानि दो घंटे से अधिक समय तक इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्री बस स्टैंड में खड़े रहकर परेशान होते हैं। Hanumangarh News
रोजाना सफर करने वाले मासिक पासधारी को अधिक परेशानी होती है
विशेषकर रोजाना सफर करने वाले मासिक पासधारी को अधिक परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि पूर्व में शाम 7.10 बजे इस मार्ग पर रोडवेज बस का संचालन होता था। उसे बंद कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पूर्व की भांति शाम 7.10 बजे चलने वाली बस को सुचारू रूप से शुरू नहीं किया गया तो एक अगस्त के बाद रोडवेज डिपो के समक्ष बेमियादी पड़ाव डाला जाएगा। उधर, रोडवेज के मुख्य प्रबंधक अंकित शर्मा ने बताया कि अनुबंधित 30 गाडिय़ों की समय सीमा समाप्त होने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। रोडवेज की नई बसें मिलने के गोलूवाला रूट पर बस शुरू की जाएगी। Hanumangarh News
गला काट पत्नी की हत्या कर थाने पहुंच पुलिस को बताया यह बड़ा कारण!