खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: दहिया युवा सर्वजातीय सर्वधर्म सामाजिक पंचायत के बैनर तले खरखौदा क्षेत्र के आसपास के गांव के कुछ किसान उपमंडल अधिकारी निर्मल नागर से मिलकर ज्ञापन सोपा। किसानों ने बताया कि कुछ समय पहले क्षेत्र में आई बारिश के कारण गेहू की फसल में काफ़ी नुकसान हुआ हैं। इसके नुकसान का ब्यौरा देने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा क्षिति-पूर्ति पोर्टल सरकार द्वारा बनाया गया है। Kharkhoda News
परंतु यह पोर्टल काफी समय से बंद है। पोर्टल बंद होने के कारण किसान अपनी फसल के नुकसान का ब्यौरा सरकार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उपमंडल अधिकारी से मांग की बंद पड़े पोर्टल को चालू किया जाए। ताकि समय रहते किसानो की फसल की गिरदावरी हो सके और उनको उचित मुआवजा मिल सके। इस मौके पर लेखराम झरोठी, जय सिंह रोहणा, दीपक मटिनडु, कृष्ण सिसाना, प्रवेश खांडा, यशु मंडोरा, प्रवीण, जोगिंद्र, स्वदेश, कुकू आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव को गीता जयंती की तर्ज पर मनाएंगे बड़े स्तर पर: नेहा सिंह