पूर्व महाविद्यालय की खाली बिल्डिंग में केंद्रीय विद्यालय शुरू कराने की मांग

Kairana News
Kairana News: पूर्व महाविद्यालय की खाली बिल्डिंग में केंद्रीय विद्यालय शुरू कराने की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: शनिवार को क्षेत्र के गांव रामड़ा निवासी एवं भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की जिला गंगा समिति शामली के सदस्य मुस्तकीम मल्लाह तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे डीएम शामली अरविंद चौहान को एक प्रार्थना-पत्र दिया। बताया कि कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित पब्लिक इण्टर कॉलिज के सामने जगदीश प्रसाद महाविद्यालय की बिल्डिंग पिछले काफी समय से खाली पड़ी हुई है, जिसमें पर्याप्त संख्या में कमरे, खेल का मैदान एवं पेड़-पौधे मौजूद है। Kairana News

उक्त बिल्डिंग में पूर्व में विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का अस्थाई शिक्षण सत्र भी चला था। कस्बे व देहात क्षेत्र की आबादी लाखों की संख्या में है, जिसके सापेक्ष राजकीय इण्टर कॉलिज की संख्या नाममात्र है। क्षेत्रवासियों को अपने बच्चे विवशता के चलते निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने पड़ रहे है, जिनकी फीस व खर्च काफी महंगे है। निजी स्कूलों की फीस वहन न कर पाने के कारण ज्यादातर गरीब बच्चे माध्यमिक शिक्षा से वंचित रह जाते है। उन्होंने गांव रामड़ा में राजकीय इण्टर कॉलिज तथा कस्बे के मोहल्ला खैलकलां खुरगान रोड अथवा रामड़ा रोड पर राजकीय बालिका विद्यालय स्थापित कराए जाने की भी मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– मण्डावर रेत खनन प्वाइंट पर उड़ रही नियमों की धज्जियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here