बेमियादी पड़ाव पर डटे, किसान महापंचायत कल

सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद शुरू करने की मांग

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद शुरू करने की मांग को लेकर जंक्शन की धानमंडी स्थित कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के समक्ष अखिल भारतीय किसान सभा (Hanumangarh) के बैनर तले किसानों का बेमियादी पड़ाव मंगलवार को 14वें दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे किसानों ने सरसों की सरकारी खरीद शुरू न करने के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें:– आरटीएच बिल पर ‘रार’, चिकित्सा सुविधा बिन सांसों पर संकट

ओम स्वामी ने कहा कि सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग को लेकर 15 मार्च से किसान पड़ाव डालकर बैठे हैं। दो बार आमसभा हो चुकी है। जिला कलक्ट्रेट का घेराव किया गया। लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। जिला कलक्टर की ओर से किसानों को आश्वासन देने के बावजूद अभी तक पटवारियों की ओर से गिरदावरी नहीं दी जा रही।रघुवीर वर्मा ने कहा कि दस्तावेजों के अभाव में अभी तक किसान पंजीयन नहीं करवा पाया। यह सब देखकर लगता है कि सरकार सरसों की सरकारी खरीद करने के मूड में नहीं है। इसके खिलाफ बुधवार को धानमंडी में किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) आयोजित की जाएगी। इसमें जिले भर के किसान हिस्सा लेंगे। महापंचायत के लिए गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में बैठकें की जा रही हैं। धानमंडी के व्यापारियों से भी मिलकर आंदोलन में सहयोग करने का आग्रह किया गया है।

स्वामी ने कहा कि बुधवार को होने वाली महापंचायत निर्णायक होगी। किसान रुलदू सिंह ने कहा कि मार्च माह के पहले सप्ताह से किसान धानमंडी में सरसों की फसल लेकर पहुंच चुका है। किसान की उपज धानमंडी में बर्बाद हो रही है लेकिन सरकारी खरीद शुरू करने को लेकर सरकार गंभीर नहीं। इसके कारण किसान औने-पौने दामों में सरसों की फसल बेचने को मजबूर हैं। सरसों की जल्द सरकारी खरीद शुरू न होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस मौके पर सरपंच बलदेव सिंह सहित कई किसान प्रतिनिधि व किसान मौजूद थे। उधर, कृषि उपज मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा के अनुसार एक अप्रेल से सरसों व चना की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद राजफैड की ओर से की जाएगी। गेहूं की खरीद एफसीआई करेगी। कृषि जिन्सों की सरकारी खरीद के लिए मंडी समिति की ओर से सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।