खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों के नाम जुड़वाने को पोर्टल शुरू करने की मांग

Hanumangarh News
खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों के नाम जुड़वाने को पोर्टल शुरू करने की मांग

Adding Name in Ration Card: हनुमानगढ़। राशन कार्ड में खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों एवं खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लाभार्थियों के नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग के संबंध में जागरूक नागरिकों ने बुधवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी व जिला रसद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शाहरूख खान ने बताया कि वर्तमान में जिन लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है उन लाभार्थियों के राशन कार्ड में उनके सदस्यों के नाम नहीं जुड़ रहे। इस कारण आमजन एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग परेशान हो रहे हैं। Hanumangarh News

प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम-डीएसओ को सौंपा ज्ञापन

राशन कार्ड में परिवार के अन्य सदस्यों का नाम न जुडऩे के कारण राशन कम प्राप्त हो रहा है। इस कारण ऐसे परिवारों का गुजर-बसर करना मुश्किल हो रहा है। राशन के अभाव में यह परिवार कुपोषण का शिकार हो रहे हैं जो एक गम्भीर समस्या है एवं विचारनीय विषय है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए पीएम गरीब कल्याण योजना शुरू करने की पहल है। इसके तहत हर पात्र परिवार को हर माह राशन उपलब्ध करवाया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर पोर्टल बंद होने के कारण राशन कार्ड में सदस्यों के नाम नहीं जुडऩे के कारण लोग राशन से वंचित हो रहे हैं। खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए पोर्टल को पांच साल में मात्र एक माह के लिए खोला जाता है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि पोर्टल चालू कर खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों के राशन कार्ड में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए। जिन परिवारों को पात्र होने के बावजूद भी राशन प्राप्त नहीं हो रहा उन्हें खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ देने के लिए पोर्टल को पर्याप्त समय के लिए प्रारम्भ किया जाए ताकि आमजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर खाद्य सुरक्षा का लाभ प्राप्त कर सके। इस मौके पर दीपक कुमार, करण विमल, विजय, साहिल खान आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

IMD Weather Forecast : भीषण गर्मी से मिलने वाली है राहत, इस दिन ताबड़तोड़ बरसेंगे बादल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here