सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Indian Railways: श्री ब्राह्मण सेवा समिति ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक मांगपत्र भेजकर नवनिर्मित नई रेल लाइन हांसी-महम-रोहतक पर सरसा से नई दिल्ली के लिए वाया हांसी-महम-रोहतक-नई दिल्ली तक नई इंटरसिटी चलाई जाने की मांग की है। समिति से प्रधान रोशनलाल वशिष्ठ, कार्यकारी प्रधान सुरेश गौतम, यशपाल शर्मा, नेतराम शर्मा, विशंबर शर्मा ने संयुक्त रूप से लिखे अपने पत्र में कहा कि हाल ही में हांसी, महम व रोहतक तक 72 किलोमीटर नई रेलवे लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। Sirsa News
सरसावासियों की मांग है कि सरसा से सुबह 4.30 बजे सरसा से हिसार-हांसी-महम व रोहतक नई दिल्ली के बीच नई इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाए, जिसमें एक थर्ड एसी व एक एसी चेयर कार कोच की भी व्यवस्था करवाई जाए। उन्होंने बताया कि सरसावासियों की यह मांग काफी समय से लंबित है। उन्होंने मांग की कि इस ट्रेन का समय यूं रखा जाए कि यात्रियों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। सुबह यह ट्रेन प्रात: 9 बजे नई दिल्ली पहुंचे व वापसी में नई दिल्ली से शाम 5 बजे चलकर रात्रि 10 बजे सरसा पहुंचे, ताकि आम आदमी व व्यापारी वर्ग 8 घंटे में काम कर अपने घर वापस लौट सकें।
उन्होंने बताया कि सरसा से नई दिल्ली तक इस रूट की दूरी 247 किलोमीटर है और यह दूरी मात्र 4.30 घंटे में तय हो सकती है तथा यह रुट सरसा से नई दिल्ली के लिए सबसे छोटा रूट है और आज से पहले इस रूट पर सरसा से नई दिल्ली तक एक भी कोई रेलगाड़ी नहीं है। यदि यह संभव हुआ तो सरसावासियों व हिसार-हांसी, रोहतक के लोग नई दिल्ली तक पहली बार इस रूट से जुड़ सकेंगे और इन क्षेत्रों के लोगों को दिल्ली तक पहुंचने में आसानी होगी। वहीं व्यापारी वर्ग, कामगार व कर्मचारी वर्ग सभी के लिए यह ट्रेन किसी सौगात से कम नहीं होगी। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– यूपी के फिरोजाबाद में युवक की मौत के बाद बवाल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?