Train: सरसा से लंबी दूरी की गाड़ियों चलाने की मांग

Sirsa News
Sirsa News: सरसा से लंबी दूरी की गाड़ियों चलाने की मांग

समिति ने केंद्रीय रेलमंत्री को लिखा पत्र | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Train News: ब्राह्मण सेवा समिति सरसा के प्रधान रोशनलाल वशिष्ठ और यशपाल शर्मा ने रेल मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली को पत्र भेजकर सरसा से लंबी दूरी की गाड़ियों चलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा कि सरसा विभिन्न धार्मिक डेरों, व्यापारिक स्थलों, शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी तथा एयरफोर्स हेडक्वार्टर होने के साथ-साथ ग्रामीण आंचल से घिरा हुआ क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि यहां यूपी और बिहार से कार्य करने वाले तथा साउथ व तेलंगाना साइड से एयरफोर्स में कार्य करने वाले कर्मचारियों का आना-जाना रहता है, जिसके लिए उन्हें दिल्ली और नई दिल्ली से गाड़ियों को पकड़ना पड़ता है, जिस कारण उनका काफी समय व्यर्थ हो जाता है। Sirsa News

उन्होंने कहा कि सरसा में रेलगाड़ी विस्तार की काफी संभावना है। यदि इस ओर ध्यान देते हुए बरौनी से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी क्लोन एक्सप्रेस को सरसा तक बढ़ाया जाए, नई दिल्ली से हिसार वाया महम, रोहतक, हांसी होते हुए सरसा तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जाए तथा बेंगलुरु से नई दिल्ली आने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को सरसा तक बढ़ाया जाए और हैदराबाद से नई दिल्ली आने वाली गाड़ियों को सरसा तक बढ़ाने की व्यवस्था की जाए, तो लाखों लोगों को लाभ होगा। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– कहासुनी को लेकर चाकू से हमला, मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here