डिग्गी निर्माण कार्य पुन: शुरू करवाए जाने की मांग, ग्रामीणों ने जिला परिषद सीईओ को सौंपा ज्ञापन

Hanumangarh News
डिग्गी निर्माण कार्य पुन: शुरू करवाए जाने की मांग, ग्रामीणों ने जिला परिषद सीईओ को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पीलीबंगा तहसील की ग्राम पंचायत जाखड़ांवाली के चक दो जेडब्ल्यू में डिग्गी निर्माण कार्य पुन: शुरू करवाए जाने की मांग के संबंध में ग्रामीणों ने मंगलवार को सरपंच ताराचन्द शर्मा के नेतृत्व में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत जाखड़ांवाली के चक दो जेडब्ल्यू स्थित वाटर वक्र्स से एक जेडब्ल्यू व 33 एनडीआर की ढाणियों के लिए सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल पाइप लाइन बिछाई जानी थी। Hanumangarh News

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग की ओर से इन ढाणियों व चकों में पेयजल पाइप लाइन बिछा दी गई लेकिन एक ही परिवार के सदस्यों की ओर से वाटर वक्र्स से जोडऩे वाली पाइप लाइन का स्टोरेज कम होने का हवाला देते हुए पाइप लाइन के मिलान का विरोध करते हुए कार्य रुकवा दिया गया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत ने आबादी क्षेत्र में पंचायत की भूमि राजकीय नियमों के अनुरूप जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग को डिग्गी निर्माण के लिए उपलब्ध करवा दी। लेकिन पहले से विरोध कर रहे उन्हीं ग्रामीणों ने उक्त भूमि को जोहड़ की भूमि बताकर पुन: विरोध कर दिया। साथ ही जिला परिषद सीईओ के समक्ष झूठे दस्तावेज पेश कर डिग्गी निर्माण कार्य को रुकवा दिया।

वर्ष 2024-25 के लिए जोहड़ तीस हजार रुपए में बेचान किया जा चुका है

जबकि उन्हीं ग्रामीणों की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए जोहड़ की पानी बारी को छोटूराम पुत्र बनवारी लाल जाट को तीस हजार रुपए में बेचान किया जा चुका है। उनकी ओर से विवाद करने के पश्चात वहां जोहड़ खोद कर वाटर वक्र्स की डिग्गी से अवैध तरीके से पानी डाला गया है। ग्राम पंचायत की ओर से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को उपलब्ध करवाई गई भूमि के संबंध में विद्यालय प्रबंधन की ओर से पहले से ही उनकी भूमि नहीं होने की रिपोर्ट दी जा चुकी है वहीं विकास अधिकारी की ओर से गठित जांच कमेटी की ओर से भी जोहड़ पायतन से संबंध किसी तरह के दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के सम्बन्ध में उसकी रिपोर्ट प्रेषित की जा चुकी है।

ग्रामीणों ने मांग की कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत चकों व ढाणियों में रहने वाले लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पेयजल स्टोरेज के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग की ओर से करवाए जा रहे डिग्गी निर्माण के कार्य को पुन: प्रारंभ करवाया जाए। इस मौके पर अजय, दयाराम, दलीप, बीरबल राम, सुशील आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

Briber Arrested : एसआई के लिए रिश्वत लेते धरे गए दो कानिस्टेबल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here