नाले को दुरूस्त करवाने की मांग

Kitlana Bhiwani

कितलानावासी ने जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन | Kitlana Bhiwani

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। गांव कितलाना (Kitlana Bhiwani) में अवैध रूप से कब्जाए गंदे पानी के नाले को दुरूस्त करवाने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में लीलूराम ने कहा कि कुछ माह पहले सरकार द्वाक्रा रोड को ऊंचा उठा दिया गया था जिससे उनका मकान रोड से करीब 3-4 फुट नीचा पड़ा हुआ है।

अभी कुछ माह पहले गांव में पानी निकासी के लिए सड़क के साथ-साथ समतल में नाला बनाया गया है जो नाले का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, लेकिन अब नाले का निर्माण कार्य बंद है। बहुत से मकान मालिकों ने मिटटी डालकर नाले को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि अब मेरे मकान का पानी नहीं निकल सकता है। नाले में दूषित पानी होने के कारण बदबू मारती है और मच्छर मक्खी पनपती हैं। यहां पर बीमारियां होने का भी अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप करके कार्रवाई की जाने की मांग की थी लेकिन आज तक उनकी समस्या पहले जैसे ही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।