हाइवे पर बने कट को पुनः चालू किये जाने की मांग

Kairana News
Kairana News: हाइवे पर बने कट को पुनः चालू किये जाने की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: किसान मजदूर भारतीय संगठन के तहसील अध्यक्ष ने डीएम शामली को पत्र भेजकर गांव पंजीठ के सामने नेशनल हाइवे पर बने कट को पुनः चालू किये जाने की मांग की है। बुधवार को किसान मजदूर भारतीय संगठन के तहसील अध्यक्ष कारी जुनैद ने डीएम शामली अरविंद चौहान को एक प्रार्थना-पत्र भेजा है। बताया है कि पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग-709एड़ी पर गांव पंजीठ के सामने स्थित डिवाइडर के बीच बने कट को पत्थर आदि लगाकर बंद कर दिया गया है। Kairana News

रास्ता बंद होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंजीठ के ग्रामीणों को कैराना जाने के लिए कई किलोमीटर दूर तक घूमकर आना पड़ रहा है। कट खुला होने से कैराना व रामडा आदि गांवों के लिए जाने वाले राहगीर आसानी के साथ नेशनल हाइवे को पार करके निकल जाते थे। कट बंद होने से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं का भी कीमती समय नष्ट होता है। पत्र में जनहित को ध्यान में रखते हुए नेशनल हाइवे पर बने कट को पुनः चालू किये जाने की मांग की गई है।

श्मशान घाट की चहारदीवारी कराने की मांग | Kairana News

गांव पंजीठ के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी शामली अरविन्द चौहान को एक प्रार्थना-पत्र भेजा है। बताया कि गांव में स्थित श्मशान घाट की आजतक चहारदीवारी नही हुई है, जिससे लोगो को काफी परेशानी से रूबरू होना पड़ता है। श्मशान घाट में काफी बड़ी-बड़ी घास व झाड़ियां खड़ी हुई है, जिनमें जहरीले जीवों के छिपे होने की आशंका रहती है। मृतक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान लोगो को जहरीले जीवों के हमले का खतरा बना रहता है। पत्र में श्मशान घाट की साफ-सफाई कराकर चहारदीवारी कराए जाने की मांग की गई है। डीएम को भेजे गए पत्र पर किसान मजदूर भारतीय संगठन के तहसील अध्यक्ष कारी जुनैद तथा संदीप, राजेश, अफसर, मुनव्वर, अमरसिंह, नदीम, फरमान आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर अंकित है।

यह भी पढ़ें:– नेशनल हाईवे पर हादसों का कारण बन रहे अवैध कट होंगे बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here