
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। सिद्धमुख तहसील कार्यालय में गुरूवार को ग्रामीणों ने राजगढ़ भादरा सिधमुख बाईपास से जान माल का नुकसान न हो के लिए रोड को जमीन से ऊपर ब्रिज के रूप में निकलवाये की माँग को लेकर जिला कलेक्टर महोदय के नाम तहसीलदार को नरेश महला की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि राजगढ़ भादरा सिधमुख बाईपास पर मलवास, गोसाईयों वाला, बासड़ा, तारानगर रोड़, मालकस रास्ता, बांय रास्ता, पालड़ी रास्ता, भाड़ी रास्ता बाईपास से टच व क्रोश हो रहे है। भविष्य को देखते हुए होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमें आप इस रोड को जमीन से ऊपर ब्रिज के रूप में निकलवाये अन्यथा आने वाले समय में सिद्धमुख व आसपास के क्षेत्र के लोगों के साथ भारी जान माल का नुकसान होने की प्रबल संभावना है। ज्ञापन देने के दौरान जितेंद्र ज्याणी, रामलाल रतिवाल, बाबूलाल राजपुरोहित, नंदराम माहर सहीत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। Sadulpur News
Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, आज ही खरीदने का मौका!