नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। फिक्की की फसल सुरक्षा से संबंधित समिति एवं एग्रो केमिकल कंपनी धानुका समूह के अध्यक्ष आर जी अग्रवाल ने फसल उत्पादकता बढ़ाकर किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कीटनाशकों पर जीएसटी की दर को पांच प्रतिशत करने की मांग की है। अग्रवाल ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कीटनाशकों पर अभी जीएसटी 18 प्रतिशत है है जिसे घटाकर पांच प्रतिशत करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार उर्वरकों पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लेती है और यही दर कीटनाशकों के लिए भी होनी चाहिए। उन्होंने कीटनाशकों के उत्पादन को पीएलआई स्कीम में शामिल करने की मांग भी की। अग्रवाल ने कहा कि सरकार का कृषि विस्तार कार्यक्रम बहुत धीमा है और यह किसानों की पहुंच में नहीं है। यदि निजी क्षेत्र को सरकार इस क्षेत्र में सहायता देती है तो कृषि से संबंधित आधुनिक तकनीक को किसानों तक सीधे उपलब्ध कराया जा सकता है।
उन्होंने देश में नकली कीटनाशकों की विक्री पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि इससे न सिर्फ किसानों की फसल बर्बाद हो रही है बल्कि उन्हें भारी आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। नकली कीटनाशकों से संबंधित सरकारी प्रक्रिया अप्रभावी है जिससे इस पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को सही समय पर उन्नत बीज , उर्वरक, कीटनाशक और अन्य सुविधायें उपलब्ध करायी जायें तो निश्चित रूप से उनकी आय में भारी बढ़ोतरी होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।