भीम आर्मी व आजाद सामाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। भीम आर्मी व आजाद सामाज पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैय्या करवाने की मांग उठी है। इस संबंध में भीम आर्मी व आजाद सामाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। आजाद सामाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सोनू चौपड़ा के अनुसार भीम आर्मी व आजाद सामान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद पर मथुरा (उत्तर प्रदेश) में एक कार्यक्रम के दौरान जातिवादी मानसिकता के लोगों की ओर से आत्मघाती हमला किया गया। Hanumangarh News
ओडिसा की राजधानी भुवनेश्वर में एक जनसभा के दौरान भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों की ओर से भी एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला किया गया था। इन दोनों घटनाओं से स्पष्ट होता है कि संघ परिवार के संगठनों को सत्ता का खुला संरक्षण प्राप्त है। यह वही ताकतें हैं जो बहुजन आंदोलन, दलित-पिछड़े समाज व संवैधानिक अधिकारों के लिए उठने वाली हर आवाज को हिंसा व गुंडागर्दी से दबाने की कोशिश करते हैं। बहुजन समाज की दबंगता से आवाज उठाने वाले और बहुजनों के हक-अधिकार और मान-सम्मान के लिए संघर्ष करने वाले एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद की जान को खतरा बना हुआ है।
उन्होंने मांग की कि इन दोनों घटनाओं को देखते हुए एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए। भविष्य में अगर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के संस्थापक एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद के साथ कोई अनहोनी घटना होती है तो सम्पूर्ण भारत में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर निशा चौपड़ा, निर्मला कुमारी, पूनम, मूर्ति, गायत्री, आकाश भाटी, सुमित्रा देवी आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
increase in honorarium: ग्राम संसाधन व्यक्तियों के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग