एमए के छात्र-छात्राओं को टेबलेट दिलाए जाने की मांग

Kairana News
Kairana News: एमए के छात्र-छात्राओं को टेबलेट दिलाए जाने की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम कैराना को संबोधित ज्ञापन-पत्र तहसीलदार को सौंपकर कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र-2022-23 के अध्ययनरत एमए के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता करके टेबलेट दिलाए जाने की मांग की है। शुक्रवार को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं कुछ छात्र तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र तहसीलदार अर्जुन चौहान को सौंपा। Kairana News

बताया कि कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र-2021-22 व 2023-24 के अध्ययनरत एमए कक्षा के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय के माध्यम से टेबलेट वितरित किये गए थे, परन्तु शैक्षिक सत्र सत्र-2022-23 के एमए के छात्र-छात्राओं को टेबलेट नही मिले। कॉलेज प्रशासन ने इन छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय से टेबलेट प्राप्त न होना इत्यादि कई कारण बताए है। वहीं, ज्ञापन-पत्र में कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता करके वंचित छात्र-छात्राओं को टेबलेट दिलाए जाने की मांग की गई है। पत्र पर संगठन अध्यक्ष शमून उस्मानी व उपाध्यक्ष शेरम अंसारी के अलावा सचिन, श्रवण, मुन्ना, विशाल, शालू, शाहरुख़, शिवानी, निगम आदि छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर अंकित है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Earthquake: जापान में महसूस किये गये भूकंप के मध्यम झटके