Pradhan Mantri Awas Yojana : नहीं मिल रहा पीएम आवास योजना का लाभ, जिला कलक्ट्रेट पर किया विरोध-प्रदर्शन

Pradhan Mantri Awas Yojana
Pradhan Mantri Awas Yojana : नहीं मिल रहा पीएम आवास योजना का लाभ, जिला कलक्ट्रेट पर किया विरोध-प्रदर्शन

Pradhan Mantri Awas Yojana : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किश्त का भुगतान न किए जाने से नाराज जंक्शन के वार्ड 55 व 58, सुरेशिया के वाशिंदों ने गुरुवार को पूर्व पार्षद हाकम सिंह के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन के बाद मांग के संबंध में जिला कलक्टर कानाराम को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व पार्षद हाकम सिंह ने बताया कि वार्ड 55 व 58 के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन भरे गए थे। Pradhan Mantri Awas Yojana

पीएम आवास योजना के तहत किश्त का भुगतान नहीं होगा | PM Awas Yojana

नगर परिषद कर्मचारियों की ओर से पात्रता जांचने के लिए इन परिवारों के आशियानों का सर्वे भी किया गया था। अब नगर परिषद अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि उन्हें पीएम आवास योजना के तहत किश्त का भुगतान नहीं होगा जबकि केन्द्र सरकार की मंशा है कि आर्थिक रूप से कमजोर पात्र परिवार आवास से वंचित नहीं रहे। उन्होंने मांग की कि नियमानुसार जो फाइलें भरवाई गईं हैं, साथ ही जो पात्र व्यक्ति आवेदन करने से वंचित रह गए हैं उन परिवारों को इस योजना का लाभ दिलवाया जाए। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह, सुनील, अशोक, हेतराम, राजूसिंह, गुलाब सिंह, पवन कुमार, लक्ष्मण दास, सीताराम, प्रेम, बीरबलराम सहित कई अन्य वार्डवासी मौजूद थे। Pradhan Mantri Awas Yojana

Budget 2024 : इस बार बजट में मिल सकते हैं टैक्स संबंधित ये बड़े लाभ!