हनुमानगढ़ डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हनुमानगढ़ डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन (Hanumangarh District Chemist Association) ने केमिस्टों की जांच कमेटी में पुलिस बल को शामिल नहीं करने की मांग की है। इस संबंध में दवा विक्रेताओं ने बुधवार को एसोसिएशन के बैनर तले जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन संयोजक खजानचंद ने बताया कि पिछले कुछ समय से जिले में नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं नशीली दवाएं व विक्रेता के पकड़े जाने के समाचार मिल रहे हैं। Hanumangarh News
इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन की ओर से तहसील स्तर पर कमेटी का गठन कर दवा की दुकानों का निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं। कमेटी में औषधि अधिकारियों के अतिरिक्त पुलिस एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि दवा विक्रेता सरकार से लाइसेंस प्राप्त कर वैध रूप से अपना व्यवसाय करते हैं। समय-समय पर विभाग के अधिकारियों की ओर से दवा विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण भी किया जाता है। अनियमितता पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त एवं निलम्बन की कार्रवाई की जाती है।
उन्होंने कहा कि संगठन को कमेटी की ओर से निरीक्षण करने से एतराज नहीं है, परन्तु पुलिस बल की उपस्थिति दवा संस्थान की प्रतिष्ठा पर विपरीत प्रभाव डालती है। सहसंयोजक सुनील मोंगा ने कहा कि विगत वर्षों में कभी भी दवा संस्थान पर निरीक्षण के दौरान कोई विवाद अथवा झगड़ा नहीं हुआ है। यदि औषधि अधिकारी पुलिस बल की मांग करता है तो इसमें भी संगठन को एतराज नहीं है। प्राय: देखने में आया है कि पूर्व में जितने भी लोग नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए हैं, उनमें से अधिकतर केमिस्ट नहीं हैं। उन्होंने मांग की कि केमिस्टों की जांच कमेटी में पुलिस बल को शामिल नहीं करने संबंधी आदेश जारी किया जाए। Hanumangarh News
Ayushman Yojana : आज ही करा लें रजिस्ट्रशन, वरना करना पड़ेगा लम्बा इन्तजार!