सडक़ को अतिक्रमणमुक्त करवा सौंदर्यकरण करने की मांग, पीडब्ल्यूडी के खिलाफ की नारेबाजी

Hanumangarh News
सडक़ को अतिक्रमणमुक्त करवा सौंदर्यकरण करने की मांग, पीडब्ल्यूडी के खिलाफ की नारेबाजी

हनुमानगढ़। मां भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति ने टाउन से मां भद्रकाली मंदिर को जाने वाला रास्ता मेला शुरू होने से पहले अतिक्रमणमुक्त करवा सडक़ का सुदृढ़ीकरण करवाने की मांग की है। बुधवार को समिति सदस्यों ने मौके पर एकत्रित होकर पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी की। समिति अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने बताया कि टाउन के नजदीक अमरपुरा थेड़ी में मां भद्रकाली का ऐतिहासिक मंदिर स्थित है। लेकिन हनुमानगढ़ के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की ओर से हर वर्ष असहयोग ही किया जाता है। Hanumangarh News

अब मां भद्रकाली माता के मंदिर में मेला शुरू होने में मात्र बीस दिन बचे हैं। टाउन से भद्रकाली मंदिर तक करीब छह किलोमीटर की सडक़ है लेकिन सडक़ की हालत खराब पड़ी है। कुछ किसान बार-बार सडक़ पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से सडक़ की जगह पर खेती कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी एसई को कई बार समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन उन्होंने आज तक सुध नहीं ली। भद्रकाली मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते को इस तरह करके छोड़ दिया है जिससे मेले में अव्यवस्था होगी। पीडब्ल्यूडी का हमेशा प्रयास रहा है कि ऐतिहासिक मंदिर को जाने वाले रास्ते को दुरुस्त न किया जाए। यह विडम्बना है कि राजस्व रिकॉर्ड में यह रास्ता 82.5 फीट है।

इसका मालिकाना हक पीडब्ल्यूडी का है। अब जब मालिक ही इस रास्ते को नहीं खुलवाना चाहता तो अन्य प्रशासन क्या कर सकता है। उन्होंने बताया कि 2022 में तत्कालीन जिला कलक्टर नथमल डिडेल और एसपी अजय सिंह ने अच्छा काम किया और यह सडक़ अतिक्रमणमुक्त कर पीडब्ल्यूडी को सौंप दी लेकिन आज भी पीडब्ल्यूडी अधिकारी काम को सिरे नहीं चढऩे दे रहे। जब मन में आता है पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की ओर से थोड़ा-बहुत काम कर इतिश्री कर ली जाती है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी एसई से मांग की कि टीम का गठन कर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त कर सडक़ को अतिक्रमणमुक्त करवाया जाए। बार-बार किसानों की ओर से अतिक्रमण नहीं किया जाए, इसकी स्थाई व्यवस्था की जाए ताकि सडक़ का सौंदर्यकरण कर सडक़ के दोनों ओर वृक्षारोपण किया जा सके। Hanumangarh News

नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here