दस व बीस रुपये वाले स्टाम्प उपलब्ध कराए जाने की मांग

Kairana News
Kairana News: दस व बीस रुपये वाले स्टाम्प उपलब्ध कराए जाने की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: जनपद न्यायालय परिसर के स्टाम्प विक्रताओं ने डीएम को प्रार्थना-पत्र सौंपकर दस व बीस रुपये के स्टाम्प पेपर उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। शनिवार को जनपद न्यायालय परिसर में बैठने वाले स्टाम्प पेपर विक्रेता तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे डीएम शामली रविन्द्र सिंह को एक प्रार्थना-पत्र सौंपा। Kairana News

बताया कि विगत कई माह से दस रुपये की कीमत वाले स्टाम्प पेपर नही आ रहे है, जिसकी जगह बीस रुपये के स्टाम्प पेपर से काम चल रहा था। परन्तु, अब बीस रुपये वाले स्टाम्प पेपर भी मिलने बंद हो गए है। कचहरी प्रांगण में ज्यादातर दस-बीस रुपये की कीमत वाले स्टाम्प पेपरों की ही बिक्री होती है, जिनका विक्रय करके वह अपने तथा अपने परिवार का पालन-पोषण करते आ रहे है। दस व बीस रुपये के स्टाम्प पेपर नही मिलने से उनका कार्य प्रभावित हो रहा है, जिस कारण उनके समक्ष आजीविका का संकट पैदा हो गया है। Kairana News

छोटे स्टाम्प नही आने के कारण आम आदमी को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि जहां दस रुपये के स्टाम्प पेपर से काम चल जाता है, वहां पचास रुपये की कीमत का स्टाम्प इस्तेमाल करना पड़ रहा है। पत्र में डीएम से जनहित के मद्देनजर दस व बीस रुपये की कीमत वाले स्टाम्प पेपर उपलब्ध कराने की गुहार लगाई गई है। इस दौरान मोहम्मद प्रवेज, जयकरण सिंह, फलेल सिंह, विकास सिंघल, विशाल कंसल, प्रवीण कुमार आदि स्टाम्प विक्रेता मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Russia-Ukraine War: रूस के खिलाफ युद्ध में भयानक आग उगलने वाले ‘ड्रैगन ड्रोन’ से हमला! सहमी दुनिया! Viral Video