कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: विगत शुक्रवार देर शाम कस्बे के निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहरीक अइम्मा-ए-मसाजिद कमेटी कैराना के अध्यक्ष और जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर से मुलाक़ात करके एक पत्र सौंपा, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर मुस्लिम समाज में फैल रही सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की मांग की गई। पत्र में बताया कि शादी-विवाह के दौरान डीजे इत्यादि की सभी सीमाएं लांघ दी जाती हैं। Kairana News
मना करने पर लोग धार्मिक संगीत शुरू कर देते हैं ताकि कोई आपत्ति ना कर सके। ऐसे में जो छात्र-छात्रा बाहर जाकर लाइब्रेरी ज्वाइन करके पढ़ाई करने में सक्षम नहीं है। उनकी पढ़ाई में बाधा पैदा होती है। पत्र में शादी-विवाह में अनुचित रस्मों पर रोक लगाए जाने की मांग की गई, ताकि इन रस्मों में खर्च होने वाले पैसे को मुस्लिम समाज की शिक्षा में लगाया जा सके। इस दौरान संगठन अध्यक्ष शमून उस्मानी, मुफ्ती शाहनवाज, मौलाना उमेर, सुहैल सिद्दीकी, शेरम अंसारी, शोएब अंसारी, कुर्रत मेहदी आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Fire: शॉर्ट सर्किट से कॉपी शॉप में लगी आग, लाखों का नुकसान