डीसीसी के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने पीएम-रेल मंत्री को लिखा पत्र
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। 14 सितम्बर से शुरू होने वाली श्रीगंगानगर-कोटा-झालावाड़ सुपरफास्ट ट्रेन का रूट पूर्व की भांति ही रखने की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम पत्र भेजा है। पत्र में बताया गया है कि विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के चलते केन्द्र सरकार की ओर से मार्च माह से बन्द की गई श्रीगंगानगर-कोटा-झालावाड़ सुपरफास्ट ट्रेन को परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 14 सितम्बर तक शुरू किया गया है।
दादरी ने मांग की कि श्रीगंगानगर से चलकर कोटा की तरफ जाने वाली ट्रेन का रूट पूर्व की भांति प्रतिदिन श्रीगंगानगर-सादुलशहर से हनुमानगढ़-पीलीबंगा-सूरतगढ़ से ही चलाई जाए ताकि इस क्षेत्र के विद्यार्थी वर्ग के अलावा व्यापारिक क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ आमजन को भी राहत मिले। लोगों के आने-जाने में हो रही समस्या को दूर करने के लिए इस ट्रेन को लगातार शुरू ही रखा जाए। श्रीगंगानगर एंव हनुमानगढ़ क्षेत्र के लोगों को अधिंकाश अपने निजी कामों के लिए बीकानेर-जयपुर का सफर करना पड़ता है। ट्रेनों को बन्द किए जाने के बाद सभी वर्ग के लोगों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। इसलिए आमजन को होने वाली परेशानी को मध्यजनर रखते हुए इस ट्रेन को पूर्व की भांति यथावत रखने की मांग दादरी की ओर से पत्र में की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।