जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जिले के जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर कानाराम को ज्ञापन सौंपकर पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज की जांच करवा नियमानुसार दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि भाखड़ा क्षेत्र के किसान पिछले कुछ दिनों से पानी की मांग को लेकर कलक्ट्रेट के समक्ष धरने पर बैठे हैं। सोमवार की रात्रि के समय पुलिस की ओर से धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया। Hanumangarh News
पुलिस की ओर से किया गया यह कृत्य घोर निंदनीय है। इसकी निष्पक्ष जांच करवाना अति आवश्यक है। ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज की जांच करवा नियमानुसार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जिला प्रमुख कविता मेघवाल, उप जिला प्रमुख मुकेश सहारण, पंचायत समिति प्रधान सोहनलाल ढिल, अमनदीप कौर, जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा, प्रवीणा मेघवाल, पालसिंह रामपुरिया, मोडूराम आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News
Delhi Elections: ऑटो-टैक्सी चालकों को 10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख का दुर्घटना व वाहन बीमा!