कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मोहल्ला आलकलां के बाशिंदों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना-पत्र देकर नगर पालिका द्वारा प्रकाश व्यवस्था हेतु लगवाए जा रहे हाई मास्क लाइट पोल को पानीपत मार्ग चौराहे पर स्थित सुनहेरी मस्जिद के पास लगवाने की मांग की है। शनिवार को कस्बे के मोहल्ला आलकलां वार्ड संख्या-02 निवासी कई लोगो ने तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना-पत्र दिया। Kairana News
बताया कि मोहल्ले में पानीपत रोड चौराहे के निकट स्थित सुनहेरी मस्जिद के पास हाईलाइट मास्क पोल लगाए जाने हेतु गड्ढा खोदा गया था, जिसका सारा सामान भी आ गया था। परन्तु, कुछ प्रभावशाली लोगो ने साजिशन उक्त पोल को दूसरी जगह भिजवा दिया, जबकि मोहल्ले में रात्रि के समय अंधेरा छाया रहता है। पत्र में ईओ कैराना को हाई लाइट मास्क पोल मोहल्ले में स्थित सुनहेरी मस्जिद के पास पानीपत रोड चौराहे पर लगवाए जाने की मांग की गई है। पत्र पर शाहिद, इनायत, रिजवान, अमजद, आफताब, आमिर, फारुख आदि के हस्ताक्षर अंकित है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Weather Update: बारिश और ठंड को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब तक रहेगी ठिठुरन