राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी संघ के पदाधिकारियों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन-पत्र सौंपकर गोकशी की घटना में लिप्त आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्यवाही किये जाने की मांग की है। उन्होंने घटना में शामिल वांछित आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजने की मांग की है। Kairana News
रविवार को राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता संगठन के जिला उपाध्यक्ष सागर के नेतृत्व में कैराना कोतवाली पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत को एक ज्ञापन-पत्र सौंपा। बताया कि विगत दिनों खादर क्षेत्र के गांव गंदराऊ व इस्सापुर खुरगान में गोकशी की घटनाएं घटित हुई है, जिनमें से कुछ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। Kairana News
हालांकि घटना में शामिल कई आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। ज्ञापन-पत्र में गोकशी की दोनों घटनाओं में शामिल आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही किये जाने तथा वांछित आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजने की मांग की गई है। इस दौरान रवीन, कपिल, विशाल, अंकित आदि मौजूद रहे। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि गोकशी की घटना में लिप्त ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष वांछित आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– मादक पदार्थों की तस्करी करने के मॉड्यूल का भंडाफोड़