हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गुलाबी सुंडी (Gulabi Sundi) व चक्रवाती तूफान से नरमा की फसल खराब होने को प्राकृतिक आपदा घोषित कर विशेष राहत पैकेज देने की मांग को लेकर ग्रामीण किसान मजदूर समिति (जीकेएस) राजस्थान के बैनर तले किसानों ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट के सामने एकदिवसीय धरना दिया। धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने शीघ्र मांग पूरी न होने पर राज्य सरकार के प्रत्याशियों को गांवों में न घुसने देने की चेतावनी दी। ग्रामीण किसान मजदूर समिति के संयोजक रणजीत सिंह राजू ने कहा कि पहले गुलाबी सुंडी व बाद में तूफान-अतिवृष्टि व फंगस की वजह से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिलों में नरमा की फसल बिल्कुल बर्बाद हो चुकी है। Hanumangarh News
हालात ऐसी हो गई है कि कई क्षेत्रों में नरमा चुगने की जरूरत ही नहीं रही। किसान उस पर तवी चला रहे हैं। किसान पूरी तरह से टूट चुका है। मजदूर को भी काम नहीं मिला। इसलिए सरकार से लगातार मांग की जा रही है कि विशेष पैकेज जारी कर किसान व मजदूर को राहत दी जाए। अगर किसान को बचाना है तो प्रति बीघा 20 हजार रुपए मुआवजा दिया जाए। साथ ही मजदूर को प्रति बीघा दो हजार रुपए मजदूरी दी जाए। उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। इसका ट्रेलर आज श्रीगंगानगर के गांव गणेशगढ़ में देखने को मिल गया है जहां एक किसान ने गुलाबी सुंडी की वजह से नरमा की फसल खराब होने से परेशान होकर जान दे दी।
उन्होंने कहा कि धरनास्थल पर एक किसान ऐसा भी पहुंचा जिसका ब्लड प्रेशर डाउन रहता है। उस किसान ने जमीन ठेके पर लेकर नरमा का बिजान किया था। लेकिन उसका नरमा भी खराब हो गया। रणजीत सिंह राजू ने कहा कि ऐसे हालात में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह किसान की सुध ले। अन्यथा आने वाले दिनों में सरकार के प्रत्याशियों को गांवों में नहीं घुसने देंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण किसान मजदूर समिति की ओर से इससे पहले अनूपगढ़, सूरतगढ़, सादुलशहर, संगरिया में इन मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। आगामी दिनों में पीलीबंगा में प्रदर्शन किया जाएगा। इन प्रदर्शनों के जरिए रोजाना अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर मशाल जलाई जा रही है। मशाल को बुझने नहीं देंगे। यह मशाल कब भीषण आग का रूप धारण कर ले, किसी को पता नहीं।
इसलिए सरकार से मांग है कि उनकी मांगों पर जल्द गौर किया जाए। सभा के बाद मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में गिरदावरी एप को तुरंत प्रभाव में शुरू करने, खराबे का आकलन सही तरीके से करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को सरकार की ओर से निर्देशित करने, जयपुर से उच्च स्तरीय शिष्ट मंडल तीनों जिलों में जाकर धरातल पर सर्वे कर वास्तविक रिपोर्ट सरकार को भेजने ताकि किसानों व मजदूरों को सरकार से मुआवजा मिल सके, नरमा की एमएसपी पर खरीद जल्द शुरू करने, ग्वार व मूंग की फसल की क्रॉप कटिंग करवा कंपनियों को जल्द से जल्द बीमा क्लेम किसानों के खातों में डालने के आदेश देने व 10 अक्टूबर से पहले पहले धान की एमएसपी पर सुचारू रूप से खरीद शुरू करने की मांग की गई। Hanumangarh News
समिति ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक अन्य रोष पत्र सौंपकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को मत्रिमंडल से बर्खास्त करने आदि की मांग की। इस मौके पर गगनदीप सिंह, विनोद खीचड़ सहित कई किसान प्रतिनिधि व किसान मौजूद थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– प्रतिभाशाली बेटियों को मिलेगा 31 से 51 हजार का ईनाम !